दिन दहाड़े हो रही थी शराब तस्करी, नाकाबंदी में शराब जब्त

जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


नोसरा पुलिस की ओर से शनिवार को नाकाबंदी के दौरान पिकअप ट्रोला में अवैध रूप से परिवहन की जा रही 5472 पव्वे शराब बरामद की है। हालांकि आरोपित झाडिय़ों से होते हुए भागने में सफल रहा।

 
पुलिस के अनुसार नोसरा पुलिस थाना से सहायक उप निरीक्षक जयकिशन मय जाप्ता की ओर से लोकल एंव स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के लिए शनिवार दोपहर पौने दो बजे देवकी तिराहा पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान देबावास की तरफ से एक पिकअप ट्रोला आता नजर आया। लेकिन चालक ने वाहन रोकने के बजाय तेज गति से भगाना शुरू किया। जिस पर पुलिस ने देवकी-मीठड़ी रोड पर पीछा किया। मीठड़ी सरहद में चालक वाहन छोड़कर बबूल की झाडिय़ों से भाग गया। हालांकि पुलिस ने आरोपित का पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। वाहन की तलाश करने पर उसमें 114 कार्टन में भरे 5472 पव्वे शराब से भरे मिले। पुलिस ने फर्द बनाकर वाहन व शराब जब्त कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.746 seconds. Stats plugin by www.blog.ca