एयरटेल व आइडिया के बाद वोडाफोन भी उतरा मैदान में, अनलिमिटेड फ्री होगी कॉलिंग

अर्थ न्यूज नेटवर्क


रिलायंस जियो की ओर से वेलकम ऑफर के तहत फ्री कॉलिंग, डाटा, एसएमएस व रोमिंग की अवधि बढ़ाने के बाद अन्य निजी टेलीकॉम कम्पनियां भी मैदान में उतर आई है। एयरटेल व आइडिया के बाद अब वोडाफोन ने भी इस जंग में ताल ठोक दी है। इसके साथ ही वोडाफोन ने फ्री सेवाओं के लिए प्लान लॉन्च किए हैं।

 

टेली कम्यूनिकेशन कम्पनियों की प्रतिस्पद्र्धा में उतरी वोडाफोन ने प्रीपेड यूजर्स के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग प्लान शुरू किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 144 से है। इसके तहत वोडाफोन से वोडाफोन पर देशभर में फ्री अनलिमिटेड कॉल की जा सकेगी। वहीं इस प्लान में 50 एमबी का डाटा भी मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी। इसके अलावा 344 रुपए का एक अन्य प्लान भी पेश किया है। जिसमें वोडाफोन से किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर देशभर में अनलिमिटेड कॉल की जा सकेगी। इसके साथ ही नेशनल रोमिंग भी फ्री होगी। इतना ही नहीं उपभोक्ता को 1 जीबी का 4जी डाटा भी मिलेगा। गौरतलब है कि एयरटेल व आइडिया की ओर से प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए 150 व 350 रुपए वाला फ्री प्लान पेश किया गया था। माना जा रहा है कि जियो की ओर से फ्री सेवा देने के बाद अन्य कम्पनियों के उपभोक्ताओं में गिरावट आई है। इसको रोकने एवं नए उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए ही एयरटेल, आइडिया व वोडाफोन जैसी नामी कम्पनियां भी अब उपभोक्ताओं को लुभावने पैक देकर प्रतिस्पद्र्धा में उतर आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 1.188 seconds. Stats plugin by www.blog.ca