6 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत…

नई दिल्ली @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


स्मार्टफोन की प्रतिस्पद्र्धा के बीच चीन की कम्पनी हुआवे ने धमाकेदार एंट्री की है। हुआवे ने घरेलू मार्किट में अपना नया हैंडसेट हॉनर वी9 लॉन्च किया है। इसे दो वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। पहला वेरियंट में स्टोरेज 64 जीबी है, जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए है। जबकि दूसरे वेरियंट में स्टोरेज 128 जीबी है। लेकिन फिलहाल, इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। यह फोन 28 फरवरी से ब्लैक ब्लू व गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए उपभोक्ता हुआवे ऑनलाइन स्टोर से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। हुआवे की ओर से इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद कुछ अन्य कम्पनियों की ओर से नए फीचर्स के साथ स्मार्टफोन बाजार में उतारने की संभावना जताई जा रही है।

 

 

यह है फीचर्स

हुआवे की ओर से लॉन्च किए गए हॉनर वी9 में कई बेहतरीन फीचर्स है। जो यकीनन उपभोक्ताओं को लुभाएंगे। आप भी जानिए :
डिस्प्ले : 5.7 इंच क्वाड एचडी एलटीपीएस
प्रोसेसर : किरिन 960
रैम : 6 जीबी
ग्राफिक्स : माली जी71 एमपी8
इंटरनल मेमोरी : माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ोतरी
सिम : हाइब्रिड स्लॉट
एंड्रायड : 7.0 नॉगट
रियर कैमरा : लेजर ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश, 4के वीडियो सपोर्ट, अपर्चर एफ/2.2 कैमरा के साथ 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे
फ्रंट कैमरा : अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
बैटरी : 4000 एमएएच (30 दिन तक का टॉक टाइम और 21 दिन तक का स्टैंडबाय)
कनेक्टिविटी : जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई और ब्लूटूथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 1.453 seconds. Stats plugin by www.blog.ca