वीडियो… इस लड़के का भाषण सुनकर आपको जरूर मोदीजी याद आएंगे…
अर्थन्यूज नेटवर्क
हाल के दिनों में एक वीडियो वाट्सएप और फेसबुक पर काफी शेयर और लाइक किया जा रहा है। जिसमें एक लड़क अपने घर की छत पर खड़ा होकर भाषण दे रहा है। इस वीडियो की खास बात यह है कि यह लड़का लम्बे समय तक बिना कुछ देखे पढे भाषण बोलता है, जिसमें वह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हू-ब-हू नकल करता है।
यह लड़का पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूरी की पूरी नकल करता है। इसमें वह भाइयों और बहनों का सम्बोधन करके मोदीजी के भाषणों की याद दिलाता है। यह लड़का भी मोदी जी की तरह बिना रुके और बिना कुछ देखे और पढ़े अनवरत बोलता रहता है।
देखें इस वीडियो में लड़के का भाषण…