जब सवारियों से भरी बस जवाई नदी में पलट गई, तब ऐसे निकाला बाहर, देखे वीडियो…
आहोर. निकटवर्ती भैंसवाड़ा-ऊण मार्ग पर जवाई नदी की रपट पर बुधवार सुबह सवारियों से भरी निजी ट्रेवल्स की बस पलट गई। हालांकि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इस दौरान समय रहते सवारियों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बस को करीब दो घंटे की मशक्कत से दो लोडर की मदद से बाहर निकाला जा सका।
जानकारी के अनुसार आहोर की निजी ट्रेवल्स की बस सुबह आठ बजे आहोर से वाया भैंसवाड़ा, ऊण, ऊपरला मेड़ा, सियाणा होते हुए सुंधा माता जा रही थी। इस दौरान बस भैंसवाड़ा गांव से होकर जवाई नदी की रपट पर पहुंची। यहां मंगलवार शाम से पानी का बहाव ज्यादा होने के साथ ही रपट पर गड्ढे व फिसलन होने के कारण बस असंतुलित होकर पलट गई। बस में करीब दस-बारह सवारियां थी। बस पलटने के दौरान मौके पर ही गांव के कई लोग नदी में नहाने आए थे। उन्होंने तत्काल सवारियों को बाहर निकाल दिया। इस दौरान सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन किसी के हताहत नहीं होने के कारण बस को बाहर निकालने की हिदायत देकर वहां से निकल गई। इस दौरान करीब नौ बजे बस मालिक बस्तीमल चौहान की ओर से दो लोडर मंगवाकर बस को रपट के समीप से गड्ढे से बाहर निकालने की मशक्कत शुरू की। ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे बाद ग्यारह बजे तक बस को बाहर निकाला जा सके। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। वहीं तीन घंटे तक रपट पर दुपहिया व चौपहिया वाहनों का आवागमन बंद रहा। बस को नदी से बाहर निकालने का लाइव वीडियो देखे…