बाड़मेर की निजी स्कूल बस सांचौर हाइवे पर पलटी, 17 बच्चे घायल

सांचौर. राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर रणोदर की सहरद में टायर फटने से बाड़मेर की निजी स्कूल बस पलट गई। जिसमें 17 बच्चों चोटिल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर बस में फंसे बच्चों को निकालकर अस्पताल में पुहंचाया गया।

पुलिस के अनुसार गुड़ामालानी के अमृतादेवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को छोड़ने बारुड़ी गांव आ रही थी। लेकिन बारुड़ी गांव के रास्ते में लुनी नदी में पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण बस को गांधव पुल से सिवाड़ा होते हुए बारुड़ी जा रही थी। रणोदर की सरहद में अचानक बस का पिछला टायर फट गया। जिससे बस असंतुलित होकर पलट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की सहायता से बच्चों को बस से निकालकर सांचौर के अस्पताल पहुंचाया गया।

निजी बसों पर नकेल नहीं

सांचौर में भी कई विद्यालयों की बसें ओवरलोड चलती है। लेकिन पुलिस व परिवहन विभाग की ओर से इनके खिलाफ असरकारक कार्रवाई नहीं होती। यही कारण है कि इनके हौसले बुलंद है। गुरुवार को हाइवे पर पलटी मिनी बस में भी क्षमता से ज्यादा सवारियां भरी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में करीब 45 छात्र सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.616 seconds. Stats plugin by www.blog.ca