जवाई नदी फिर रहेगी उफान पर, आप भी हो जाए सावधान…
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
जवाई बांध में गेज बढऩे एवं पानी की आवक लगातार जारी रहने के बाद अब तीन गेट दो-दो फीट खोले गए हैं। इससे 5583 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। यह पानी कल से करीब तेरह गुना ज्यादा है। वर्ष 2006 में सबसे ज्यादा छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा इतनी ही थी।
गौरतलब है कि 23 अगस्त को फिर से गेट नम्बर दो को छह इंच तक खोलकर 478 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई। लगातार तीन दिन तक पानी की इसी मात्रा से निकासी जारी रहने के बाद 26 अगस्त को सुबह आठ बजे इस गेट को छह इंच से बढ़ाकर बारह इंच यानी एक फीट कर दिया गया। इससे 947 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। जबकि शाम चार बजे तक गेट नम्बर 2, 4 व 10 को दो-दो फीट खोलकर 5583 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई। जबकि बांध का गेज शाम चार बजे तक बढ़कर 60.35 फीट पहुंच गया है। वहीं बांध में करीब 6000 क्यूसेक पानी की आवक जारी है।
अच्छी बारिश से बढ़ी आवक
दरअसल, शुक्रवार शाम व शनिवार सुबह बेड़ा सहित जवाई बांध के जलग्रहण क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई। इससे बांध में पानी की आवक बढ़ाकर 900 क्यूसेक से 6000 क्यूसेक हो गई। यही वजह है कि शनिवार सुबह बांध का गेज 60.10 फीट था। वहीं शाम चार बजे बढ़कर 60.35 फीट हो गया।
अब यह है स्थिति
जवाई बांध की कुल भराव क्षमता 7327 एमसीएफटी एवं गेज 61.25 फीट है। जबकि शनिवार शाम चार बजे तक बांध में जल उपलब्धता 7091 एमसीएफटी थी। वहीं बांध का गेज 60.35 फीट पहुंच चुका है। यानी बांध को छलकने में महज 0.90 फीट गेज की जरूरत है। आगामी दिनों में जलग्रहण क्षेत्र में बारिश की स्थिति पर बांध से पानी की निकासी जारी रहेगी। लेकिन जल संसाधन विभाग की कार्ययोजना सही हो तो आगामी एक महीने तक अच्छी मात्रा में नियमित रूप से पानी की निकासी हो सकती है।
यह खबरें भी पढि़ए…
जवाई बांध का गेज 60 फीट पार, फिर बढ़ाया जवाई नदी में पानी
खुशखबर… अब इतने दिन तक चलेगी जवाई नदी, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश
इसलिए जवाई के पानी को तरसती है जालोर की जनता, जानिए वजह…
मीणा समाज के धरना प्रदर्शन को लेकर छावनी बने रहे उपखंड कार्यालय और शंखवाली गांव
उदयपुर में होगी पीएम मोदी की यात्रा और भीनमाल में 50 हजार किसान काली पट्टी बांधकर जताएंगे विरोध