सीएम का सिर काटने पर एक करोड़ के इनाम का किया था ऐलान, आरएसएस ने पद से हटाया
अर्थ न्यूज नेटवर्क
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उज्जैन के पूर्व प्रचार प्रमुख डॉक्टर कुंदन चंद्रावत से सभी जिम्मेदारियां वापस लेकर उन्हें सस्पेंड कर दिया। चंद्रावत के खिलाफ यह कार्यवाही उनकी ओर से केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन का सिर काटने पर एक करोड़ के इनाम की विवादास्पद घोषणा पर की गई है।
गौरतलब है कि चंद्रावत ने दो दिन पूर्व बयान देकर कहा था ‘केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने केरल में संघ के तीन सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या करवाई है। जो भी विजयन का सिर काटकर लाएगा उसे मैं अपनी प्रॉपर्टी से एक करोड़ का मकान इनाम में दूंगा।’ हालांकि अगले दिन ही गुरुवार को चंद्रावत ने बयान पर खेद जताकर बताया कि केरल में संघ कार्यकर्ताओं की हत्याओं से दुखी होकर उन्होंने यह बयान दिया था। इसके बाद आज संघ के वरिष्ठ लीडर मनमोहन वैद्य ने ट्वीट कर उज्जैन में विवादित बयान देने वाले चंद्रावत को सारी जिम्मेदारियों से मुक्त करने की जानकारी दी।