आग से सात बकरियां और आभूषण जलकर राख

देवीसिंह राठौड़ @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


तिलोड़ा.  गांव के पन्नाराम माली के कृषि बेरे पर बंटवारे में कृषि कार्य करने वाले पुनराऊ निवासी कृषक बाबू खां पुत्र मरहूम रहमान खां मुस्ला के आवासीय झौंपड़े में शनिवार दोपहर अचानक लगी आग से गृह गृहस्थी का सामान, असबाव, कपड़े, लत्ते, स्वर्ण व रजत आभूषण, नग़दी, अनाज, खाट बिस्तर, सात बकरियां ज़िन्दा जल स्वाह हो गई, जबकि दस बकरियां आग से झुलस गई।

 

 

जानकारी के अनुसार पुनराऊ निवासी बाबू खान पुत्र स्व. रहमान खान मुस्ला गत छह वर्षों से तिलोड़ा के पन्नाराम पुत्र स्व. भूराराम माली के कृषि बेरे पर बंटवारे में कृषि कार्य करता था। वहां उसने आवासीय झौंपड़ा व मवेशियों के लिए पशु बाड़ा बना रखा था। आगजनी से पशुधन, घरेलू सामान के साथ आभूषण सहित सब कुछ स्वाह हो गया।

दो माह बाद बेटी की है शादी

बाबू खान की बेटी की दो माह पश्चात् शादी है। इसकी तैयारियों के लिए उसने बकरे- बकरियां बेच व लोगों से उधार रुपए ले ज़ेवरात बनाए थे। वहीं शादी के लिए रुपए भी संचित कर रखे थे। जो आगजनी से जलकर राख हो गए।

काश! ऐसा हो जाता

आगजनी के समय 33 के. वी. से विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होती, तो आग पर समय रहते काबू पा लिया जाता और गृह गृहस्थी के असबाब की क्षति नहीं होती व बकरियों की जान बच जाती। सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत के सरपंच पदमाराम मेघवाल, उप सरपंच पति जगाराम माली, हलका पटवारी महेन्द्र सोनी, पशुधन सहायक बीजाराम राणा, समाजसेवी देवीसिंह राठौड़, शेरसिंह दहिया, नवाराम भील, मसराराम माली, बटूराम माली, गमनाराम माली समेत बङी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 1.302 seconds. Stats plugin by www.blog.ca