देवासी समाज मुम्बई में आयोजित करेगा महाशिवरात्रि महामहोत्सव

मुम्बई/मलाड़ @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


देवासी समाज की ओर से श्री जैतेश्वर सेवा समिति मुम्बई के बनैरतले इस बार मलाड़ पूर्व में महाशिवरात्रि पर महामहोत्सव आयोजित किया जाएगा। जिसमें कई संत-महात्मा शिरकत करेंगे। वहीं कई ख्यातनाम कलाकारों की ओर से भक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

 

 

मुम्बई स्थित मलाड़ में वीर सावरकर मैदान कुरार विलेज में श्री जैतेश्वर सेवा समिति मुम्बई के बनैरतले आयोजित कार्यक्रम में देवासी समाज के धर्म गुरु संत जेतराम महाराज व जैतेश्वर मठ सिणधरी के मठाधीश पारसाराम महाराज का सान्निध्य रहेगा। महोत्सव के तहत २४ को दोपहर 2 से रात 10 बजे तक भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजस्थान ख्यातनाम कलाकार मानवेन्द्रसिंह नूतन गहलोत सहित कई कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक व भजन कार्यक्रम की पेशकश दी जाएगी। इसमें समधुर भक्ति गीतों के साथ ही मारवाड़ भजन व नृत्य भी पेश किए जाएंगे। देसी वीणा भजन कलाकार मांगीलाल पेवाला की ओर से वीणा सुर में भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मंत्री महादेव जानकर सहित कई जनप्रतिनिधि भी नेता शिकरत करेंगे। वहीं देवासी समाज के कई सरकारी अधिकारी, नेता व समाजसेवी भी भाग लेंगे। फिलहाल, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसके लिए विभिन्न कमेटियां बनाकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 1.512 seconds. Stats plugin by www.blog.ca