शिव दर्शन एक्सप्रेस देगी घर-घर दस्तक, जनता को बनाएगी जागरूक

भीनमाल @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र की ओर से शहर में जन-जागृति लाने के उद््देश्य से सभी वार्डों में 12 से 19 फरवरी तक जनजागरुकता अभियान (वायब्रेन्ट भीनमाल) चलेगा। जिसके तहत ‘शिव दर्शन एक्सप्रेस’ रेल के माध्यम से के तहत डोर-टू-डोर सम्पर्क करते हुए स्वच्छ भारत, व्यसन-मुक्ति, डिजीटल एम्पॉवरमेन्ट, बेटी बचाओ सशक्त बनाओ, शाश्वत यौगिक खेती, आत्म-जागृति, राजयोग मेडिटेशन, सकारात्मक सोच आदि विषयों पर लाइट शो, प्रदर्शनी, प्रवचन, नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शिव संदेश दिया जाएगा।

 

 

जिसे रविवार को मुख्य अतिथि खाण्डादेवल के महन्त स्वामी तीर्थानन्द महाराज एवं कार्यक्रम अध्यक्ष उपखंड अधिकारी श्रीमती रेणु सैनी, विशिष्ठ अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सांवलाराम देवासी, पूर्व नगर अध्यक्ष गुमानसिंह राव, भारत विकास परिषद के संरक्षक ओमप्रकाश अग्रवाल, ब्रह्माकुमारी गीता बहन, ग्लोबल नेत्र संस्थान के डॉ. अभिमन्यु एवं शिव दर्शन एक्सप्रेस के संचालक व पार्षद महेन्द्र जीनगर, पुखराज विश्नोई, जगदीश प्रजापत, दिनेश दवे, हाजी सतार खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उद्घाटन सत्र में शान्तिवन आबूरोड से आई नाटक पार्टी की ओर से व्यसनमुक्ति पर बहुत ही शानदार नाटक का मंचन कर दाद बटोरी।

 

 

ब्रह्माकुमारी गीता बहन ने शिव दर्शन एक्सप्रेस के लक्ष्य, उद्देश्य को समझाते हुए भीनमाल के मुख्य मार्गों एवं मुख्य चैहटों पर लाइट शो, नाटक, प्रर्दशनी, प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न थीमों पर लोगों में जागृति लाने के कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाण्डादेवल महन्त स्वामी तीर्थानन्द महाराज ने कहा कि जो ब्रह्मकुमारी संस्थान के माध्यम से जो सेवार्थ कार्य किए जा रहे हैं, वह सराहनीय है। कार्यक्रम के अन्त में रानीवाड़ा सेवाकेन्द्र की प्रभारी सुनिता बहन ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमार नारायणलाल जीनगर ने किया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमार तपनभाई, प्रहलादभाई, चन्द्रकान्तभाई, दलाभाई, अर्जुनभाई, मनजीभाई, लक्ष्मणभाई, कालुभाई, रमेशभाई प्रजापत, सांवलारामभाई, नैनाराम चैहान, गणेशभाई, मनोहरसिंह राजपुरोहित, मोहनलाल देवासी, हरजी देवासी एवं ब्रह्माकुमारी शैल बहिन, सुनिता बहिन, राधा बहिन, कुमुदमाता आदि भीनमाल के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 1.035 seconds. Stats plugin by www.blog.ca