60 मरीजों के आंखों की लौटेगी रोशनी
– भीनमाल में 104वां नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित
भीनमाल @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
स्व. थानाराम की पुण्य स्मृति में रविवार को शहर के इन्द्रा कॉलोनी स्थित नगरपालिका पार्क में 104वां नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाण्डादेवल महन्त स्वामी तीर्थानन्द महाराज थे, जबकि अध्यक्षता भीनमाल उपखंड अधिकारी श्रीमती रेणु सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि के नाते भीनमाल नगरपालिका अध्यक्ष सांवलाराम देवासी, पूर्व नगर अध्यक्ष गुमानसिंह राव, भारत विकास परिषद के संरक्षक ओमप्रकाश अग्रवाल, ब्रह्माकुमारी गीता बहिन, ग्लोबल नेत्र संस्थान के डॉ. अभिमन्यु, पार्षद महेन्द्र जीनगर, पुखराज विश्नोई, जगदीश प्रजापत, दिनेश दवे, हाजी सतार खान मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ वजाराम देवासी ने अतिथियों का साफा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन कर किया। इस दौरान अतिथियों की ओर से दीप प्रज्वलन किया गया। शान्तिवन आबूरोड से आई नाटक पार्टी की ओर से व्यसनमुक्ति पर नाटक का मंचन कर दाद बटोरी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपखंड अधिकारी श्रीमती रेणु सैनी ने भीनमाल को ओडीएफ बनाने के लिए सभा में उपस्थित लोगों से आह्वान किया। नगरपालिका अध्यक्ष सांवलाराम देवासी ने ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जो कार्य जनता के हितार्थ सरकार को करने चाहिए, जो कार्यों का बीड़ा संस्थान ने उठाते हुए जन-हितार्थ के कार्य किए जा रहे हैं। रानीवाड़ा सेवाकेन्द्र की प्रभारी सुनीता बहिन ने आभार जताया।
325 मरीजों की नेत्र जांच, 60 के होंगे ऑपरेशन
शिविर में कुल 325 मरीजों की आंखों की जांच की गई। दवाई योग्य मरीजों को दवाई प्रदान की गई। कई मरीजों के नजर के नम्बर निकाले गए। वहीं 60 मरीजों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन योग्य होने पर ग्लोबल अस्पताल आबूरोड ले जाया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमार नारायणलाल जीनगर ने किया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमार तपनभाई, प्रहलादभाई, चन्द्रकान्तभाई, दलाभाई, अर्जुनभाई, मनजीभाई, लक्ष्मणभाई, कालुभाई, रमेशभाई प्रजापत, साँवलारामभाई, नैनाराम चौहान, गणेशभाई, मनोहरसिंह राजपुरोहित, मोहनलाल देवासी, कृष्ण देवासी, हरजीराम देवासी एवं ब्रह्माकुमारी शैल बहिन, सुनिता बहिन व राधा बहिन सहित भीनमाल के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।