मेड इन चाइन खरीदना यानी आतंकवाद को बढ़ावा देना – एबीवीपी

चांदराई में विधार्थी परिषद ने जलाई चाईनीज वस्तुओं की होली


अर्थन्यूज नेटवर्क. आहोर
चांदराई मे रविवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की चांदराई इकाई व आहोर इकाई के संयुक्त तत्वावधान मे कस्बे के मुख्य मार्गों से चीनी सामान के विरोध में रैली निकाली गई। जिसमें चाईनीज माल के विरोध के साथ बहिष्कार करने सम्बन्धित नारे लगाए गए। मुख्य चौराहे पर पहुंचकर चाइनीज सामान की होली जलाई गई तथा लोगों से संकल्प पत्र भरवाकर समाज में जागरुकता लाने का प्रयास किया गया। इस मौके  पूर्व जिला प्रमुख अभाविप रतन सुथार ने कहा कि चीन हमारे देश से पैसा कमाता है और जब आतंकवाद विरोध की बात होती है तब पाकिस्तान का समर्थन करता है। इसलिए चीने को सबक सिखाने के लिए मेड इन चाइना का विरोध करना चाहिए। पूर्व जिला संयोजक दशरथ रामावत ने कहा कि एक ओर हमारे देश का बड़ा वर्ग जो स्वदेशी क्रियाकलापों से जुड़े है उनके आर्थिक हालत नाजुक है। जिसका मुख्य कारण चाईना बाजार है। इसके कारण हमारे देश मे बेरोजगारी भी फैल रही है। दूसरी तरफ हम चीन की सामग्री खरीद उसे आर्थिक रूप से मजबूत कर रहे है। इस मौके राजकीय महाविद्यालय जालोर महासचिव हुक्मीचंद सोलंकी, राजकीय महाविद्यालय आहोर अध्यक्ष प्रवीण प्रजापत, उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग, सचिव कालाराम मेघवाल, पंकज सिंह, तहसील सह प्रमुख प्रकाश पुरी गोस्वामी, जगदीश प्रजापत, नगर अध्यक्ष राजेश लुहार, कार्यक्रम संयोजक गिरिराज सिंह, उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर, नगर मंत्री सुजाराम देवासी, नगर संयोजक  व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमृत सिंह चौहान, चांदराई नगर अध्यक्ष रामदेव सिंह, महाविद्यालय प्रमुख आदित्य सिंह, श्रीपाल सिंह बालोत, महेद्र राजपुरोहित, सुरेद्र सिंह, नरपत सिंह, रणछोड़ देवासी, जगदीश सिंह, रवि गर्ग, केतन त्रिपाठी, निखील व्यास, मिलन कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिया स्वच्छता का संदेश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर चांदराई गांव के अस्पताल परिसर में रविवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की ओर से झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई। छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवीण कुमार कुमावत ने कहा कि देश को खुशहाल बनाना है तो हमें हमारा वातावरण शुद्ध बनाए रखना होगा। इसके लिए प्रत्येक देशवासी को अलख जगानी होगी। इस मौके चांदराई उपसंरपंच जबर सिंह राठौड़ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.590 seconds. Stats plugin by www.blog.ca