Video : जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में उमड़े हजारों मोमीन


जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.व.) के पैदाइश के मुबारक दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी को मुस्लिम समुदाय की ओर से सोमवार को अकीदत से मनाया गया। इस दौरान जिला मुख्यालय सहित जिले के कई हिस्सों में जुलूस निकाला गया। जुलूस में हजारों की तादाद में मोमीनों ने शिरकत कर सवाब हासिल किया। ईद मिलादुन्नबी केा लेकर सोमवार सुबह साढ़े दस बजे गैबनशाह गाजी की दरगाह से जुलूस निकाला गया। जुलूस गांधी चौक, सूरजपोल, हॉस्पीटल चौराहा, हरिदेव जोशी सर्किल, तिलकद्वार, घांचियों की पिलानी होते हुए जामा मस्जिद पहुुंचा। जुलूस में हजारों की तादाद में मोमीनों ने शिरकत की। इस दौरान युवा नबी की शान में झंडे फहराते चल रहे थे। वहीं ‘आका की आमद, मरहबा… मरहबा…’, ‘नारा-ए-तकबीर, अल्लाह हु अकबर’, ‘जश्ने ईद मिलादुन्नबी, जिंदाबाद-जिंदाबाद’ व ‘नारा-ए-रिसालत, या रसूल अल्लाह’ सरीखे नारे बोलते चल रहे थे। जुलूस में ऊंट घोड़ों व वाहनों में सजी झांकियां हर किसी को बरबस ही आकर्षित कर रही थी। जुलूस में अकीदतमंदों की इतनी भीड़ थी कि दूर-दूर तक सैलाब ही नजर आ रहा था। शहर में जगह-जगह जुलूस का फूल बरसा कर इस्तकबाल किया गया। वहीं अकीदतमंदों की ओर से मिठाई पर फातिहा लगाकर सिरनी बच्चों व बड़ों में तक्सीम की गई। इसके बाद जामा मस्जिद के वसी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मौलाना इकराम मोहम्मद मुसाहिद रजां प्रतापगढ़, नात खां मौलाना अब्दुल्ला रहुफ नूरानी ने आका की शान में नूरानी तकरीर व नातें पेश की।

 

आहोर में निकला जुलूस
आहोर. ईद मिलादुन्नबी को लेकर सोमवार सुबह साढ़े दस बजे कस्बे के जामा मस्जिद से जुलूस निकाला गया। जुलूस जामा मस्जिद से होते हुए सदर बाजार, खारा कुआं होते हुए माधोपुरा रोड स्थित गरीब नवाज मदरसा पहुंचा। जुलूस में मोमीन नबी की शान में नारे लगाते चल रहे थे। वहीं नूरानी नातों पर हर कोई झूम रहा था। बच्चों ने झंडियां हाथों में थाम रखी थी। जहां अकीदतमंदों की ओर से बच्चों व बड़ों में सिरनी तक्सीम की गई। इस दौरान उलेमाओं की ओर से तकरीर करते हुए नबी के बताए रास्ते पर चलते हुए नेकी व ईमान की बातें जिंदगी में अपनाने की हिदायत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 1.176 seconds. Stats plugin by www.blog.ca