भीनमाल : दो क्विंटल डोडा-पोस्त सहित कार बरामद
जालोर. भीनमाल पुलिस ने रविवार रात जुंजाणी सरहद में कार में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा दो क्विंटल डोडा-पोस्ट बरामद कर कार को जब्त किया। हालांकि कार में सवार दो आरोपित पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। पुलिस आरोपितों का सुराग लगाने का प्रयास कर ही है।
पुलिस के अनुसार मादक पदार्थों की धरपकड अभियान के तहत रविवार रात भीनमाल-जालोर रोड पर सहायक उप निरीक्षक फगलूराम, कांस्टेबल शंकरलाल व जयकिशन नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान रामसीन की तरफ से एक तेज गति से एर्टिगा कार आती नजर आई। कार पर के शीशों पर काला कपड़ा लगा हुआ था। पुलिस ने कार को रुकने को इशारा किया तो चालक ने नाकाबंदी तोड़कर वाहन को भीनमाल शहर से होते हुए जुंजाणी की तरफ भगाया। पुलिस ने कार का पीछा किया। इस दौरान जुंजाणी सरहद में सेवड़ी रोड पर दो व्यक्ति वाहन को छोड़ कर पैदल ही झाडिय़ों में भाग गए। वाहन की तलाशी ली तो अन्दर डोडा-पोस्त के बोरे भरे हुए मिले। इस पर थानाधिकारी को सूचना दी। सूचना पर भीनमान थानाधिकारी कैलाशचन्द्र मीना मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। कार से प्लास्टिक के 7 बोरो में दो क्विंटल डोडा-पोस्त भरी मिली। हुई पाई गई। पुलिस ने डोडा-पोस्त व घटना में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया। पुलिस को इस कार पर लगी नम्बर प्लेट के संदिग्ध होने के कारण चोरी की होने की आशंका है। फिलहाल, पुलिस आरोपितों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।