शरद पूर्णिमा : जालोर में जिला स्तरीय गरबा नृत्य प्रतियोगिता 16 को
माली समाज सेवा संस्थान की ओर से शरद पूर्णिमा को लेकर जिला स्तरीय गरबा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
अर्थन्यूज नेटवर्क. जालोर
शरद पूर्णिमा को लेकर जालोर में माली समाज सेवा संस्थान की ओर से रविवार रात्रि जिला स्तरीय गरबा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन माली समाज छात्रावास वीरम नगर में किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों को पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा महिला प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। शरद पूर्णिमा को लेकर प्रतियोगिता माली समाज छात्रावास में 16 अक्टूबर को रात्रि 8.15 शुरू होगी।
Most Read : शरद पूर्णिमा : ऐसे करें चन्द्रमा की आराधना
कॉलेज में भरवाए फार्म
माली समाज सेवा संस्थान की ओर से आयोजित हो रहे शरद पूर्णिमा गरबा महोत्सव को लेकर महिला महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष रिंकू सुन्देशा तथा राजकीय महाविद्यालय के महासचिव हुकमीचंद सोलंकी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता के बारे में अवगत करवाया तथा प्रतिभागियों को फार्म भी भरवाए। अध्यक्ष रिंकू सुन्देशा ने बताया कि माली समाज छात्रावास प्रतियोगिता में सभी समाज के युवक-युवतियां भाग ले सकते है।