खेत पर कर रहे थे काम, आसमान से बरपे कहर ने ली महिला की जान, पति व सास घायंल
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
बिशनगढ़ के निकट बालवाड़ा गांव में बुधवार को आसमान से बरपे बिजली के कहर ने एक परिवार की खुशियां मातम में बदल दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति व सास गंभीर घायल हो गए।
दरअसल, बालवाड़ा निवासी रतनाराम पुत्र अमराराम देवासी का परिवार अपने खेत पर काम कर रहा था। इस दौरान बूंदाबांदी शुरू हो गई। अचानक तेज गर्जना से खेत में आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे रतनाराम की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रतनाराम व उसकी मां पूरकी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के खेतों से लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। इस दौरान कुछ ग्रामीण भी खेतों में पहुंच गए। इस दौरान दोनों घायलों को जालोर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है।
सुमेरपुर में भी युवक की हुई थी मौत
गत दिनों सुमेरपुर में मोटरसाइकिल लेकर जवाई नदी पुलिया करते दो युवकों पर भी आकाशीय बिजली गिरी थी। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक युवक घायल हो गया था।
- दोपहर के बाद जवाई नदी में बढ़ गया इतना पानी कि बाइक भी पार नहीं हुए, जानिए वजह…
- पुलिस ने पीछा किया तो चलती स्कॉर्पियो से कूद कर भागा तस्कर, गाड़ी में मिला 242 किलो डोडा पोस्त
- श्रद्धा से निकली थांवला महंत विष्णुभारती की बैकुंठी, उमड़ा भक्तों का रेला
- नवोदय विद्यालय एलुमनी की सेमिनार 3 सितम्बर को सूरत में, वेबसाइट की होगी लॉचिंग
- अपहरण के बाद शिक्षक से मारपीट, दो माह कौमा में रहकर मौत, अब ग्रामीणों व परिजनों ने उठाया ऐसा कदम…
- अब राजपूत परिषद हर साल दिल्ली में मनाएगी पीर शांतिनाथ की बरसी
- Video : नोसरा थाने की गाड़ी पलटी, एसएचओ निरमा बिश्नोई सहित तीन घायल