जालोर के एडीएम प्रहलाद सहाय नागा को एसीबी ने किया गिरफ्तार, जानिए वजह…
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
जोधपुर विकास प्राधिकरण में लाखों रुपए के घोटाले को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को जालोर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रहलाद सहाय नागा को गिरफ्तार किया।जालोर एसीबी टीम ने उन्हें एडीएम कार्यालय से हिरासत में लिया और जोधपुर लेकर गए। इधर, इस घटना के बाद जालोर में चर्चाएं जोरों पर रही।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस की पिछली सरकार के दौरान प्रहलाद सहाय नागा जोधपुर विकास प्राधिकरण में सचिव थे। इस दौरान आचार संहिता लगने से ठीक पहले जेडीए की बैठक में एजेंडा के मिनट्स पारित करके लाखों रुपए के निर्माण कार्यों पर स्वीकृति जारी की गई थी। इस मामले में नागा भी आरोपी बनाए गए थे। एसीबी टीम ने जांच के दौरान नागा को दोषी मानते हुए जालोर टीम को उन्हें हिरासत में लेने के आदेश दिए। जिस पर जालोर एसीबी के उप अधीक्षक अन्नराज पुरोहित ने उन्हें एडीएम कार्यालय से हिरासत में लिया और जोधपुर एसीबी के ग्रामीण कार्यालय ले गए। जहां एसीबी ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।