आप सीएम को बोलिए हैप्पी बर्थ डे, जवाब मिलेगा थैंक्यू

जयपुर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


देशभर में 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाएगा। खास बात यह है कि इसी दिन राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन भी है। मुख्यमंत्री के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए राज्य के कई हिस्सों में भाजइयों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन सबके बीच आईटी विभाग की ओर से एक अनूठी पहल की जा रही है। जिसमें ना केवल आप मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दे सकेंगे, बल्कि शुभकामनाएं देने के लिए आपको थैंक्यू भी मिलेगा।

 

 

दरअसल, आईटी विभाग की ओर से यह कवायद की गई है। जिसमें आपको मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने के लिए 78-78-78-1005 पर मिस्डकॉल करना होगा। इसके बदले मेंं मिस्डकॉल करने वाले के मोबाइल पर धन्यवाद का मैसेज आएगा। साथ ही मुख्यमंत्री की आवाज में वॉयस मैसेज भी आएगा। आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने बताया कि इससे आमजन भी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकेंगे। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी आईटी विभाग की ओर से सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर सदस्यता अभियान चलाया गया था। जिससे बड़ी तादाद में लोगों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की थी। इन्ही उत्साहजनक परिणामों को देखते हुए इस बार आईटी विभाग की ओर से यह अनूठी पहल की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 1.095 seconds. Stats plugin by www.blog.ca