तूरा गांव में सूने मकान से जेवरात चुराने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, धानसा की वारदात भी कबूली
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
सायला पुलिस थाना क्षेत्र के तूरा गांव में गत दिनों एक सूने मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व रुपए चुराने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रारम्भिक पूछताछ ने आरोपियों ने धानसा में भी चोरी की वारदात करना कबूला है। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार तूरा निवासी महेंद्रसिंह पुत्र भवजी पुरोहित ने गत 19 फरवरी को सायला पुलिस थाना में चोरी की रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट में बताया था कि चोर उसके बंद पड़े मकान में रात के समय ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व रुपए चुरा ले गए। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया व पुलिस उप अधीक्षक डॉ. दुर्गसिंह के निर्देशन में थानाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, राजूराम, शंकरलाल व पूनमाराम ने अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने संदिग्धों पर नजर रखने के साथ ही उनसे पूछताछ शुरू की। इस दौरान उनकी गतिविधियों की निगरानी व तकनीकी सहायता से सुराग हाथ लगे। ऐसे में भैरू कॉलोनी- नया बस स्टैण्ड सायला निवासी हेमाराम (33) पुत्र रायचंद लोहार, तूरा निवासी कैलाश कुमार उर्फ केलाराम (22) पुत्र मांगीलाल एवं तुरा निवासी कांतिलाल (40) पुत्र रणछोड़ाराम भील को सरहद मौजा तूरा से दस्तयाब कर पूछताछ की गई। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने तूरा के अलावा रामसीन थाना क्षेत्र के धानसा गांव में भी एक बंद पड़े मकान में चोरी करना कबूल किया है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ शुरू की है। फिलहाल, तीनों से चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात व रुपए बरामद करने के लिए पूछताछ जारी है।