एसबीसी आरक्षण को लेकर रेबारी समाज के छात्रों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ
भीनमाल @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
राजस्थान उच्च न्यायालय खंडपीठ जयपुर द्वारा एसबीसी आरक्षण विधेयक 2015 को अंसवैधानिक करार देने के बाद आरक्षण को लेकर एसबीसी वर्ग के समुदाय द्वारा पूरे राज्य में आमरण अनशन, धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।। बी.एल. देवासी दांतवाड़ा ने बताया कि जयपुर में गुर्जर छात्रों की ओर से तीन दिन से जारी आमरण अनशन को जालोर, सिरोही, पाली के जयपुर में अध्ययनरत रेबारी समाज के छात्रों ने स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ऑफ राईका रेबारी यूथ सॉरी ग्रुप समर्थन दिया है। सरकार ने अगर समय रहते मांगें नहीं मानी तो जल्द विधानसभा के लिए दण्डवत कूच किया जाएगा।
सरकार की सद्ब्द्धि के लिए किया यज्ञ
स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ऑफ राईका रेबारी यूथ के सभी सदस्यों व गुर्जर विद्यार्थियों द्वारा राजधानी में वर्तमान सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया। इस अवसर पर डॉ. रमेश देवासी, बॉक्सर देवासी थूर, रमेश सरनाऊ, कमलेश गांग, रणजीत मांडोली, विक्रम देवासी आहोर, कानाराम नोहरा, कमलेश कांटोल, हरीश देवासी भीनमाल, वालाराम, हरिराम, पुरेश मवड़ी, छगन सरनाऊ, डायाराम सरनाऊ, शैलेश चाटवाड़ा सहित एसबीसी वर्ग के सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद रहे।