मतगणना शुरू : शिवसेना आगे, बीजेपी दे रही टक्कर
मुम्बई @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
महाराष्ट्र में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनावी घमासान के बाद आखिरकार गुरुवार को उम्मीदवारों के भविष्य का पिटारा खुलना शुरू हो गया है। फिलहाल, बीएमसी, नागपुर व पुणे समेत 10 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, 118 पंचायत समितियों व 11 जिला परिषदों के चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि दोपहर ढाई-तीन बजे तक पूरे रूझान स्पष्ट हो जाएंगे। देखे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अब तक के चुनाव परिणाम को एक नजर :
1. मुंबई, कुल सीटें – 227
इन पाटियों ने बनाई बढ़त
बीजेपी – 56
शिवसेना – 32
कांग्रेस – 10
राकांपा – 04
मनसे – 05
अन्य – 02
2. पुणे, कुल सीटें – 162
इन पाटियों ने बनाई बढ़त
बीजेपी – 30
शिवसेना – 01
कांग्रेस – 03
राकांपा – 12
मनसे – 0
अन्य – 01
3. ठाणे, कुल सीटें -131
इन पार्टियों ने बनाई बढ़त
बीजेपी – 05
शिवसेना – 12
कांग्रेस – 0
राकांपा – 3
मनसे – 1
4. नागपुर, कुल सीटें – 155
इन पार्टियों ने बनाई बढ़त
बीजेपी – 15
शिवसेना – 0
कांग्रेस – 1
राकांपा – 0
मनसे – 0
5. पिंपरी चिंचवड, कुल सीटें – 128
इन पार्टियों ने बनाई बढ़त
बीजेपी – 8
शिवसेना – 4
कांग्रेस – 0
राकांपा – 11
मनसे – ०
6. नासिक
इन पार्टियों ने बनाई बढ़त
बीजेपी – 16
शिवसेना – 5
कांग्रेस – 2
राकांपा – 1
मनसे – 1
7. सोलापुर, कुल सीटें – 102
इन पार्टियों ने बनाई बढ़त
बीजेपी – 10
शिवसेना – 5
कांग्रेस – 3
राकांपा – ०
मनसे – 0
8. अकोला, कुल सीटें – 80
इन पार्टियों ने बनाई बढ़त
बीजेपी – 7
शिवसेना – 0
कांग्रेस – 0
राकांपा – 1
मनसे – 0
9 . अमरावती, कुल सीटें – 87
इन पार्टियों ने बनाई बढ़त
बीजेपी – 2
शिवसेना – 0
कांग्रेस – 1
राकांपा – 0
मनसे – 0
10. उल्हासनगर, कुल सीटें – 78
इन पार्टियों ने बनाई बढ़त
बीजेपी – 4
शिवसेना – 4
कांग्रेस – 0
राकांपा – 4
मनसे – 0
एक नजर इन आंकड़ों पर
इस बार मुम्बई में दस प्रतिशत ज्यादा के साथ ५५.२८ प्रतिशत वोटिंग हुई। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में 1992 के बाद सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। बीएमसी चुनाव में कुल २२७५ उम्मीदवार है। बीएमसी में गत बार सबसे ज्यादा सीटे शिवसेना के पास ८९ थी, जबकि कांग्रेस के पास ५१ व बीजेपी के पास ३२ सीटें थी।