गोल्डन फ्यूचर स्कूल का लिंग्वा कार्निवल आज, बच्चे दिखाएंगे अंग्रेजी का जलवा
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
जिले के श्रेष्ठ निजी विद्यालयों में शुमार गोल्डन फ्यूचर सैकेण्डरी स्कूल की ओर से गुरुवार शाम छह बजे गिटको होटल में लिंग्वा कार्निवल कम ऐन्यूल फंक्शन का आयोजन किया जाएगा। निजी विद्यालयों में इस तरह की पहली बार अभिनव पहल की जा रही है, जिसमें कार्यक्रम के दौरान बच्चों की ओर से कम्युनिकेटिव इंग्लिश से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रहलाद सहाय नागा होंगे, जबकि अध्यक्षता भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मानवेंद्रसिंह राजपुरोहित करेंगे। विशिष्ट अतिथि के नाते जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर एवं जवाहर नवोदय विद्यालय बाड़मेर के प्राचार्य मेहबूब अली मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में बच्चों की ओर से कम्युनिकेटिव इंग्लिश से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों जैसे डांस, सॉन्ग, स्पीच एवं कल्चरल प्रोग्राम की प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान ऐकडेमिक, स्पोट्र्स एवं कल्चरल कॉ-कुरिकुलर एक्टिविटिज के पुरस्कारों का वितरण भी किया जाएगा। गौरतलब है कि गोल्डन फ्यूचर स्कूल ने जिला मुख्यालय पर श्रेष्ठ परिणाम व उत्कृष्ट प्रबंधन के तौर पर अपनी खास पहचान कायम की है। स्कूल में हर साल विभिन्न सह शैक्षणिक गतिविधियों के लिए भी विशेष कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। अभिभावकों के मांग पर इस पर इंग्लिस कम्युनिकेटिव स्कील डवलपमेंट के तौर पर लिंग्वा कार्निवल का आयोजन किया गया है।