भाजपा नेता की कार से भीड़े बाइक सवार, एक जोधपुर रैफर
आहोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
कस्बे के जोधपुर रोड पर बुधवार सुबह बाइक लेकर जा रहे दो युवक भाजपा नेता की कार के पीछे जा भीड़े। इससे दोनों घायल हो गए। गंभीर घायल एक युवक को जोधपुर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार भाजपा नेता गेनाराम मेघवाल बुधवार सुबह कार लेकर जोधपुर रोड पर निर्माणाधीन पेट्रोलपम्प का कार्य देखने जा रहे थे।
इस दौरान किसी परिचित को देखकर वे कार को रोड किनारे रोककर बात करने लगे। इस दौरान अपने मित्र के साथ बाइक लेकर जोधपुर रोड पर जा रहा मेड़ा ऊपरला निवासी पिंटू मेघवाल असंतुलित होकर कार के पीछे जा भीड़ा। टक्कर से पिंटू व उसका साथी घायल हो गए। इस दौरान गेनाराम मेघवाल दोनों को कार से कस्बे के सामुदायिक चिकित्सालय ले गए। जहां पिंटू की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रैफर किया गया। टक्कर से कार का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। इधर, सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच मौका मुआयना किया।