होंडा ने बीएस4 इंजन के साथ उतारी नई एक्टिवा
नई दिल्ली @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज अपने लोकप्रिय मॉडल एक्टिवा 125 को बीएस4 इंजन के साथ पेश किया। जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 56,954 रुपए से 61,362 रुपए तक है।
कंपनी ने दावा किया कि 125 सीसी की ‘नई एक्टिवा’ ऑटोमेटिक हेडलैंप ऑन (एएचओ) तथा बीएस4 इंजन के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया पहला ऑटोमैटिक स्कूटर है। इसे कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) के साथ पेश किया गया है। स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 56,954 रुपए, न्यू अलॉय ड्रम वेरिएंट की 58,900 रुपए तथा अलॉय डिस्क वेरिएंट की 61,362 रुपए है। कंपनी इससे पहले अपनी तीन मोटरसाइकिल भी बीएस4 इंजन के साथ बाजार में उतार चुकी है।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) यादविंदर सिंह गुलेरिया ने इसे पेश करते हुए कहा कि एक्टिवा 125 देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला ऑटोमेटिक स्कूटर है। हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2017-18 में नयी एक्टिवा 125 बाजार में कंपनी की पकड़ और मजबूत करेगी। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 6.35 किलोवाट की शक्ति और पांच हजार आरपीएम पर 10.54 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। इसे पांच रंगों पर्ल अमेजिंग व्हाइट, मिडनाइट ब्लू मेटालिक, ब्लैक, रिबेल रेड मेटैलिक और मैट क्रस्ट मेटैलिक में पेश किया गया है।