पाकिस्तान में ब्लास्ट, 22 लोगों मारे गए और 55 घायल
अर्थन्यूज नेटवर्क
पाकिस्तान के पाराचिनार शहर में सुबह 8.50 बजे सब्जी बाजार में बम धमाका हुआ, जिसमें 22 लोगों के मारे जाने की सूचना है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 55 लोग जख्मी हुए है। अब तक किसी भी ग्रुप ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
ब्लास्ट सुबह पाराचिनार इलाके के सब्जी बाजार में हुआ। ब्लास्ट के लिए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का इस्तेमाल किया गया। घटना के वक्त बाजार में काफी संख्या में सब्जी-फल के दुकानदार और खरीदार मौजूद थे। घटना के तुरंत बाद आर्मी के जवान और क्विक रिएक्शन फोर्स ने इलाके की घेराबंदी कर दी। घटना के बाद आर्मी के हैलिकॉप्टर भी तैनात कर दिए गए, ताकि जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा सके।
पाराचिनार अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि 11 शव और 40 से ज्यादा जख्मी लोगों को अस्पताल लाया गया है। इनमें से कुछ को गंभीर हालत में एजेंसी के हेडक्वार्टर वाले अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।