बुड़तरा में दादा शहीद का उर्स पांच को

– कई उलेमा व जनप्रतिनिधि करेंगे शिरकत

आहोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


निकटवर्ती बुडतरा गांव स्थित हजरत दादा शहीद रहमतुल्लाह तआला अलैह का सालाना उर्स पांच जनवरी को अकीदत व शानो शौकत से मनाया जाएगा।
उर्स में पांच जनवरी को फज्र की नमाज के बाद गुस्ल व चादर शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। सुबह ग्यारह बजे लंगर का आयोजन होगा। वहीं दोपहर बारह बजे मिलाद शरीफ का आयोजन होगा। जिसमें खतीबे खास पीर हजरत सूफी अब्दुल वहीद साहब रानी (फालना) शिरकत करेंगे। जबकि जैरे निजामत मौलाना गुलाम अली जालोर होंगे। नात ख्वा के तौर पर कारी एहसान सिद्दिकी बालोतरा की ओर से नातें पेश की जाएंगी।
उर्स में खुशुशी मेहमान के तौर पर जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी व कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीतसिंह शिरकत करेंगे। वहीं कई उलेमाओं की ओर से मिलाद शरीफ कार्यक्रम में नातें व तकरीर पेश की जाएंगे। जिसमें मौलाना शौकत अली आहोर, मौलाना हाफीज अब्दुल सत्तार आहोर, मौलाना शफी मोहम्मद अकबरी जालोर, मौलाना रफीक आलम अशरफी जालोर, मौलाना नियाज अहमद सिद्दिकी जालोर, मौलाना शाबीर हुसैन बरकाती जालोर, मौलाना मेहमूद आलम अशरफी जालोर, मौलाना वकार आजम रजवी जालोर, कारी चिरागुद्दीन अशरफी जालोर, मौलाना दाउद जीयाई जालोर, मौलाना उवैसजा सिद्दिकी जालोर, मौलाना ईलहाकुल कादरी खेजरला, मौलाना इलियास कोलर शरीक होंगे। उर्स को लेकर दरगाह इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारियों की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.877 seconds. Stats plugin by www.blog.ca