एनएसयूआई ने किया शम्भूसिंह सेरणा का अभिनंदन
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा में नव चयनित शंभूसिंह सेरणा का सोमवार को राजीव गांधी भवन में अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीतसिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करनी चाहिएं। विद्यार्थी जीवन में समय के प्रति पाबन्द रहकर गहन अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने युवाओं को सक्रिय राजनीति में रहने का भी आह्वान किया। नवचयनित आरएएस शम्भूसिंह सेरणा ने टीम साथियों को संबोधित कर सफलता के गुर बताए। उन्होंने युवाओं को टाइम टेबल बनाकर नियमित अध्ययन करने की बात कही।
इस पूर्व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सेरणा का माल्यार्पण व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। वहीं निवर्तमान जिला महासचिव गजेंद्र गोयल के कृषि पर्यवेक्षक भर्ती में चयनित होने पर माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष कान्तिलाल मेघवाल, वरिष्ठ छात्र नेता लक्ष्मणसिंह सांखला, छात्र संघ अध्यक्ष गोपालचन्द मेघवाल, उपाध्यक्ष संगीता कुमारी, संयुक्त सचिव नरेश राणा, महिला महाविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुष्मिता गर्ग, गजेसिंह वेडिय़ा, जिला महासचिव मीनाक्षी गर्ग, नेहरुसिंह पमाणा, नागराज चावला, कल्पेश सुथार, सिकन्दर अली, दिलीप कुमार, पदम आषाणा, खेतसिंह, रवि राणा, सुखराम, अशोक महान, करणसिंह, मदन राणा, रणजीत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। गौरतलब है कि सेरणा स्वयं अपने छात्र जीवन में एनएसयूआई के जिला महासचिव की जिम्मेदारी सम्भाल चुके हैं।