मंत्री का भाद्राजून में स्वागत, बच्चों को दी सीख
भाद्राजून @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
पंचायत राज मंत्री राजेंद्रसिंह राठौड़ का रविवार को कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर में ढोल ढमाकों से स्वागत किया। इस दौरान मंत्री स्कूल के बच्चों से भी मुखातिब हुए और उन्हें प्रेरणादायक सीख भी दी।
एक कार्यक्रम में भाग लेने आए मंत्री का भाद्राजून पहुंचने पर संस्था परिवार की ओर से ढोल ढमाकों के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री का माल्यार्पण करने के साथ ही परम्परागत साफा पहनाया गया। इस दौरान मंत्री ने स्कूल में अध्ययनरत बच्चों से मुखबित होकर उन्हें शिक्षा में अव्वल रहकर जीवन में आगे बढऩे एवं राष्ट्रहित में कार्य करने की सीख दी। साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्वागत पर खुशी जताई। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में विकास एवं प्रगति की सराहना की। इस दौरान उनके स्वागत में नृत्य भी पेश किया गया। इस मौके डॉ. भागीरथ चौधरी, भगवानसिंह जाखड़, वेलाराम काला, मदनलाल शास्त्री, मोहनलाल आचार्य, भाजपा मंडल अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष शाकिर खान, कालूराम प्रजापत, मदनमोहन शर्मा, रजनीकांत, प्रतापदान चारण, संजय यादव, अभिषेक त्रिवेदी, मुकेश कुमार, माणकलाल सेन, शैतानपुरी, फुलाराम, जगदीश कुमार व भाजपा कार्यकर्ताओं समेत कई लोग मौजूद रहे।