जालोर : अभिभाषक संघ के अध्यक्ष चुनाव में सोलंकी विजेता

अर्थन्यूज नेटवर्क. जालोर

जालोर में अभिभाषक संघ के चुनाव 24 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे सम्पन्न हुए। तीन बजे के बाद मतगणना शुरू हुई। चुनाव में 197 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार रमेश सोलंकी को 118 तथा ललित खत्री को 78 वोट मिले, वहीं 1 वोट खारिज हुआ। अधिवक्ता रमेश सोलंकी 40 वोटों से विजेता रहे।

मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी बसंत गहलोत ने अधिवक्ता रमेश सोलंकी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। बाद में अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष रमेश सोलंकी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान अधिवक्ता नैनसिंह राजपुरोहित, गणेशसिंह राजपुरोहित, परमानंद दवे, शम्भूदान आसियां, सुरेन्द्रकुमार दवे, खसाराम परिहार, शंकर सुथार, अजरुद्दीन खोखर, मुमताज अली सैय्यद, तरुण सोलंकी, अश्विन राजपुरोहित, उत्तम गहलोत, सिद्धार्थ गहलोत, रिजवान अली, चंदनमल, साबिर मेहर, साबिर खान, मंगलसिंह, गोकुलदान, केशव व्यास, गोरधनसिंह, खेमाराम, गोविंद कुमार, सुरेश सोलंकी, जितेन्द्र कसाना, सुरेश राव, ललित परिहार, सोहन चौहान, सवाराम चौधरी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

गौरतलब है कि अभिभाषक संघ के चुनाव में सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए ही मतदान हुआ। इसके अलावा सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिसमेें मोडसिंह काबावत उपाध्यक्ष, गोविंद कुमार सचिव, आसिफ अली कोषाध्यक्ष, हीराराम गहलोत पुस्तकालयाध्यक्ष, ईशरार खान सहसचिव, साबिरखान मेहर सह कोषाध्यक्ष पदों पर मनोनीत हुए थे। सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए दो अधिवक्ताओं ने नामांकन पेश किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.929 seconds. Stats plugin by www.blog.ca