करणोत गवर्निंग काउंसिल के मेम्बर निर्वाचित
आहोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
महावीर इन्टरनेशनल जालोर-सिरोही जोन के कोषाध्यक्ष विक्रमसिंह करणोत चुनाव में निर्विरोध रूप से संगठन के गवर्निंग काउंसिल के मेम्बर निर्वाचित हुए हैं।
जानकारी के अनुसार हाल ही जयपुर में हुए महावीर इन्टरनेशनल (अपेक्स ) के चुनाव में करणोत निर्विरोध गवर्निंग काउन्सिल के मेम्बर निर्वाचित हुए हैं। करणोत सेवाभावी स्वभाव के होने के कारण उनके निर्वाचन से आहोर केन्द्र में खुशी का माहौल हैं। अपेक्स लेवल पर आहोर से प्रतिनिधित्व होने से स्थानीय केन्द्र को लाभ होगा। गौरतलब है कि करणोत आहोर केन्द्र के संस्थापक सचिव है।