यात्रियों से भरे प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हडक़ंप

अमेरिका के टेक्सास से जर्मनी जाने वाली लुफ्थांसा एयरलाइन्स को सोमवार देर रात बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद उसे न्यूयार्क सिटी हवाई अड्डे पर उतारा गया। यह जानकारी एयरलाइन्स मुख्यालय के अधिकारियों ने दी।

न्यूयार्क और न्यू जर्सी बंदरगाह प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद ह्यूस्टन से फ्रेंकफर्ट जाने वाली उड़ान 441 को सुरक्षित ढंग से उतार लिया गया।

स्थानीय समय के अनुसार रात साढ़े आठ बजे जॉन एफ.केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक सुदूर क्षेत्र में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि विमान में 530 यात्री सवार थे। इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है और हवाई अड्डे पर संचालन भी प्रभावित नहीं हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 1.138 seconds. Stats plugin by www.blog.ca