थाईलैंड बोट हादसे में 13 लोगों की मौत

केंद्रीय थाईलैंड में जाप्राय नदी से गुजर रही एक बोट ब्रिज से टकरा गई। जिससे बोट पलट गई और करीब 13 लोगों के मारे जाने की सूचना है। यह एक डबल डेकर बोट थी, जिसमें 100 लोग सवार थे। इसमें ज्यादातर मुस्लिम तीर्थयात्री सवार थे। यह घटना तब हुई जब एक अन्य नाव से टकराने से बचाने की कोशिश की गई, ऐसे में यह बोट पुल से टकरा गई। ये दुर्घटना वॉट सनम चाय मंदिर के नजदीक हुई जो कि एक प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र है।
करीब 30 लोग घायल और कई लापता
अंधेरे और बारिश की वजह से राहतकर्मियों को अभियान चलाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। सडक़ और नाव हादसे थाईलैंड में एक आम बात है। इस घटना में करीब 30 लोगों की घायल तथा कइयों के लापता होने की सूचना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.824 seconds. Stats plugin by www.blog.ca