अब अमेरिकी संसद में लग सकता है पाकिस्तान पर आतंकवाद का ठप्पा

आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घिरता नजर आ रहा है। अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक पेश किया गया है, जिसमें पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश घोषित करने की पैरवी की गई है। यह विधेयक अमेरिका के दो राजनीतिक दलों के प्रभावशाली सांसदों ने पेश किया है।
प्रतिनिधि सभा में पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश घोषित करने के लिए ‘पाकिस्तान स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेरेरिज्म डेजिगनेशन एक्ट’ पेश किया गया है। इस विधेयक को रिपब्लिकन पार्टी के पो और डेमोक्रेटिक पार्टी से कांग्रेस के सदस्य डाना रोहराबाचर ने पेश किया हैं। दोनों ही सांसद अपने दल के प्रभावशाली सांसद मानें जाते हैं। आतंकवाद पर सदन की उपसमिति के अध्यक्ष टेड पो के मुताबिक ‘पाकिस्तान आतंकवाद को प्रायोजिक करने वाला देश है, इसलिए उसे वह घोषित कर देना चाहिए। पाकिस्तान विश्वास करने योग्य सहयोगी नहीं है। वह धोखाधड़ी करता आया है। उसने अमेरिका के शत्रुओं की वर्षों से मदद की है और उन्हें बढ़ावा भी दिया है। लिहाजा, अब समय आ गया है कि वे आर्थिक सहायता देना बंद कर देना चाहिए।’ पो ने कहा ‘पाकिस्तान ने ओसामा बिन लादेन को शरण दी। वहीं हक्कानी नेटवर्क से भी निकटतम सम्बंध रहे हैं। यह सबूत पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करने के लिए पर्याप्त है।’ वहीं विधेयक पेश करने वाले रोहराबाचर आतंकवाद पर कांग्रेस की प्रभावशाली समिति के रैंकिंग सदस्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.595 seconds. Stats plugin by www.blog.ca