ललिता दादरवाल को पीएचडी
सीकर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
दौसा के सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट रामावतार कुमावत की धर्मपत्नी ललिता दादरवाल ने ‘भारतीय संविधान में स्वतंत्रता का अधिकार : वैधानिक व शासकीय सीमाओं के संदर्भ’ विषय पर पीएचडी कर मानद डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की।
श्रीमती ललिता ने अपना शोध कार्य डॉ. कुलकिरण के निर्देशन में पूरा किया। ललिता दादरवाल की इस उपलब्धि पर कुमावत समाज के लोगों ने खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।