वाहनों में सप्लाई हो रही थी नशे की खुराक, एक को धरदबोचा दूसरा भाग छूटा
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
रानीवाड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो अलग-अलग मामलों में वाहनों में अवैध रूप से परिवहन की जा रही चंडीगढ़ निर्मित शराब जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे मामले में आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर भाग छूटा। पुलिस के अनुसार स्पेशल एवं लोकल एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए शनिवार रात पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल राजूराम मय जाप्ता की ओर से कुड़ा सरहद में नाकाबंदी की गई। इस दौरान सांचौर की तरफ से एक पिकअप ट्रोला आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन को मोड़कर भगाने लगा। इस दौरान पुलिस ने पीछा किया। सरनाऊ मार्ग पर चालक वाहन को छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग छूटा। तलाशी के दौरान पुलिस को पिकटप ट्रोला से 61 कार्टन चंडीगढ़ निर्मित शराब बरामद की। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं आरोपित की तलाश की जा रही है।
कार में परिवहन की जा रही थी शराब
इसी तरह रविवार सुबह रानीवाड़ा थाना के हैड कांस्टेबल प्रेमसिंह मय जाप्ते की ओर से कुड़ा सरहद में की गई नाकाबंदी के दौरान बिना नम्बर की कार को जब्त कर तलाश की गई। इस दौरान कार में अवैध रूप से परिवहन की जा रही 216 बोतल चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने डांगरा (सांचौर) निवासी संग्रामाराम उर्फ शंकराराम पुत्र पूनमाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पूछताछ के दौरान यह शराब जाखल (सांचौर) निवासी सोहनलाल पुत्र मंगलाराम सारण विश्नोई ने खरीदकर लाना बताया। पुलिस ने सोहनलाल विश्नोई की तलाश में दबिश देना शुरू किया। वहीं आरोपित संग्रामाराम के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया। फिलहाल, पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है।