ग्रेनाइट एसोसिएशन अध्यक्ष के खिलाफ हुआ मुकदमा, जानिए वजह
जालोर अर्थ न्यूज नेटवर्क
ग्रेनाइट एसोसिएशन जालोर के अध्यक्ष लालसिंह धानपुर के खिलाफ फैक्ट्री के एक मजदूर ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें उसने मारपीट व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार मुनेश चमार ने पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह सीकर निवासी महेंद्र ढाका की जालोर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ग्रेनाइट फैक्ट्री में काम करता है। गत अमावस्या के दिन उसकी फैक्ट्री के तीन-चार मजदूरों के साथ कहासुनी व बहस हुई थी। इसके बाद ग्रेनाइट एसोसिएशन जालोर के अध्यक्ष लालसिंह धानपुर कुछ लोगों को साथ लेकर आए और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान धानपुर ने उसे जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। प्रकरण की जांच जालोर पुलिस उप अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित कर रहे हैं।
मेरे भी 47लाख रुपये हड़प कर दिये ना तो रुपये वापस दे रहा हे ना ज़मीन दे रहा हे. मेने जलॉरे कोतवाली थाना मे मुकदमा दर्ज किया था लेकिन जोधपुर संभाग के 2 मिनिस्टर के दबाव के करण पोलीस ने मुकदमा दबा दीया
Replyये मुकदमा भी पोलीस दबा देगी या पीडित पे दबाव डाल के मुकदमा वापस लेने केलिये पीडित को मजबूर किया जायेग
दोस्तो ये मेरी पीडा मे आप को दील से दुखी होके हकीकत बता रहा hu
Reply