Video : पशुपालन कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेंद्र देवासी का गर्मजोशी से स्वागत

आहोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


जालोर के युवा भाजपा नेता भूपेंद्र देवासी के पशुपालन कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद जालोर आने पर आहोर में कार्यकर्ताओं ने ढोल ढमाकों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं व देवासी समाज के लोगों ने माल्यार्पण व साफा पहनाकर उनका स्वागत किया।

 
देवासी करीब डेढ़ बजे आहोर के निजी बस स्टैण्ड पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद अस्पताल तिराहे पर देवासी समाज के लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया गया। इस मौके भूपेंद्र देवासी ने कहा कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वे पूर्ण लगन व समर्पण से निभाएंगे। पशुपालकों के हितों व कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। देवासी ने जनहित के कार्यों के लिए हर पल तत्पर रहने की बात कही। इस मौके कंवला सरपंच गोपाल देवासी, गजेंद्रसिंह मांगलिया, तलसाराम देवासी, जेठूसिंह मांगलिया, जगदीश देवासी, राजेंद्र राव, एबीवीपी सचिव कोमल कंवर, कानाराम कंवराड़ा, भगताराम देवासी, दुर्गेशसिंह राजपुराहित, भोपालसिंह सामुजा, कुंदनसिंह सामुजा, सोबाराम देवासी, गोपाल देवासी चवरछा, भीखाराम देवासी, लकमाराम व जेपाराम देवासी सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 1.227 seconds. Stats plugin by www.blog.ca