Video : कॉलेज स्टूडेंट्स उतरे सड़कों पर, प्रदर्शन कर हक मांगा
आहोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
कस्बे में स्थिति राजकीय महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं का लम्बे समय से समाधान नहीं होने पर स्टूडेंट्स बिफर गए। उन्होंने शनिवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने ना केवल धरना प्रदर्शन किया, बल्कि उच्च शिक्षा मंत्री का पूतला भी फूंका। छात्रसंघ एवं एबीवीपी के बैनरतले किए गए धरना प्रदर्शन के दौरान स्टूडेंट्स ने राज्य सरकार एवं शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारे लगाए। इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री के नाम तहसीलदार पंकज जैन को ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवीण कुमावत, उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग, महासचिव कोमल कंवर, संयुक्त सचिव कालाराम, एबीवीपी नगर मंत्री सुजाराम देवासी, गिरीराजसिंह, अमृतङ्क्षसह, श्रवण माली, जितेंद्र, दिनेश सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
इसलिए आक्रोशित है स्टूडेंट्स
गत शिक्षा सत्र में शुरू हुए राजकीय महाविद्यालय में वर्तमान में करीब सवा तीन सौ छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। लेकिन महाविद्यालय में महज हिंदी व्याख्याता का पद सृजित हो रखा है। इसके अलावा अधिकाशं विषयों के व्याख्यातों के पद खाली है। इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। लम्बे समय से रिक्त चल रहे पदों को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे गए, लेकिन समस्या का अब तक समाधान नहीं हो पाया। इतना ही नहीं महाविद्यालय भवन का निर्माण भी अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है। ऐसे में महाविद्यालय का संचालन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रावास भवन में किया जा रहा है। यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव महाविद्यालय शुरू होने से लेकर अब तक बना हुआ है। यहां ना तो पेयजल की व्यवस्था है और ना ही सुलभ सेवाएं उपलब्ध हैं। शौचालय नहीं होने से छात्राओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज स्टूडेंट्स की ओर से दिए गए ज्ञापन में समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी गई है।