नवचयनित आरएएस शंभूसिंह सेरणा का धानसा में अभिनंदन

जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


राजस्थान प्रशासनिक सेवा में नव चयनित शंभूसिंह सेरणा का शुक्रवार को धानसा के सरस्वती विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय निदेशक विक्रमसिंह राठौड़ ने सेरणा सहित अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नवचयनित आरएएस शंभूसिंह सेरणा ने क्षेत्र में शिक्षा की विशेष समस्या पर जानकारी देते हुए प्रतिभाओं के देसावर पलायन को रोकने की आवश्यकता जताई। उन्होंने क्षेत्र में शैक्षिक समस्याओं के समाधान के लिए हर समय तत्पर रहने का संकल्प जताया। तूरा सरपंच दीपसिंह धनानी ने कहा कि जालोर शिक्षा के लिहाज से पिछड़ा है, लिहाजा शिक्षा उत्थान के लिए हर किसी को आगे आना होगा।

 

 

प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रदेश मुख्य महामंत्री पूनमचंद बिश्नोई ने सेरणा से प्रेरणा लेकर जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया। इस दौरान निजी विद्यालय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हनुमानाराम विश्नोई, पंचायत समिति सदस्य लालसिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य विक्रमसिंह राठौड़, थलवाड़ के पूर्व सरपंच व दलपतसिंह भाटी ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके व्याख्याता प्रवीण कुमार सायला, सचिव दिलावरसिंह चम्पावत, पूर्व सरपंच मांगीलाल सैन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष उमराव खान, भारताराम देवासी, भीखाराम माली, उप सरपंच दीपसिंह राठौड़, महेंद्रसिंह राठौड़, गणपतसिंह, खेतसिंह राठौड़, ओमप्रकाश विश्रोई, विजेंद्र बुडानिया, शैतानसिंह राठौड़, मंगलाराम सहित कई ग्रामीण, विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 1.150 seconds. Stats plugin by www.blog.ca