कैशलेस पेमेंट कीजिए, पेट्रोल-डीजल से लेकर बीमा में होगी बचत, जानिए आप भी…
अर्थ न्यूज नेटवर्क
नोटबंदी के बाद विपक्ष का विरोध जारी है। इन सबके बीच सरकार ने नोटबंदी का एक महीना पूर्ण होने पर अगले चरण में कुछ और घोषणा की है। इसके पीछे ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देना है। बहरहाल, इस घोषणा से लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने पर पेट्रोल-डीजल भरवाने से लेकर, जीवन बीमा, रेल टिकट, टोल टैक्स में भी छूट मिलेगी।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने ऑनलाइन भुगतान करने वालों के लिए 11 छूट की घोषणा की है। इसके साथ ही लोगों को पेट्रोल-डीजल का ऑनलाइन (कैशलेस) पेमेंट करने पर 0.75 फीसदी की छूट मिलेगी। उदाहरण के तौर पर अगर एक व्यक्ति 66 रुपए प्रति लीटर की दर से अगर पेट्रोल भरवाता है तो उसे 50 पैसे की छूट मिलेगी। इस तरह अगर व्यक्ति महीने में तीस लीटर पेट्रोल का बाइक में उपयोग करता है तो उसे 15 रुपए की छूट मिलेगी। फिलहाल, सरकार के इस प्रस्ताव में इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम व पेट्रोल पेट्रोलियम जैसी सरकारी कम्पनियों को शामिल किया गया है। हालांकि इसके लागू होने की तिथि की अब तक घोषणा नहीं की गई। बताया जा रहा है कि नकदी की कमी से बदइंतजामी के आराप झेल रही सरकार ने 11 बड़े उपायों की एकाएक घोषणा की है।