सम्मान से नवाजा जाएगा राजपूत समाज की प्रतिभाओं को, समारोह 25 को
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
जिला स्तरीय राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह एवं श्री वीरमदेव क्षत्रिय शैक्षणिक संस्थान जाालेर की वार्षिक आमसभा का अयोजन 25 दिसम्बर को सुबह ग्यारह बजे जालोर स्थित श्री वीरमदेव क्षत्रिय शैक्षणिक संस्थान मेें किया जाएगा। प्रतिभा समारोह में दसवीं व बारहवीं बोर्ड में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले आवेदन कर सकते हैं। वहीं स्नातक, स्नातकोत्तर या समकक्ष डिग्री में 70 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्तकर्ता, राष्ट्रीय स्तर पर किसी खेल, साहित्य, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में शािमल होने वाले, एबीबीएस, आईआईटी, क्लेट एवं अन्य समकक्ष कोर्स में चयनित, किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित एवं राजकीय सेवा में चयनित होने वाली समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी को सम्बंधित दस्तावेज की छाया प्रति के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, अपना पूर्ण पता मय मोबाइल नम्बर 21 दिसम्बर तक जमा करवाने अनिवार्य है। इस दौरान वार्षिक आमसभा का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें छात्रावास के लिए पूर्व में की गई घोषणाकर्ताओं से धन संग्रह करना, आगामी निर्माण कार्य पर चर्चा, ट्रस्ट बोर्ड के गठन पर चर्चा, आय-व्यय का वार्षिक ब्यौरे सहित कई मुद्दों पर विचार मंथन किया जाएगा।