खली ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर नोटबंदी के बारे में कही ऐसी बात…
देश नोटबंदी को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार का विरोध कर रही है। वहीं कई क्षेत्रीय पार्टियां भी इसका पुरजोर विरोध कर रही है। इस बीच कई लोग केंद्र सरकार के इस फैसले के समर्थन में खुलकर सामने आए है। इधर, रिंग में लडऩे वाले देश विदेश में विख्यात पहलवान खली ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है।
मुलाकात के दौरान खली ने पीएम मोदी से कहा की नोटबंदी के कदम बढिय़ा हैं और मै सरकार का समर्थन करता हूँ। खली ने कहा कि यह भविष्य में देश के लिए लाभदायक साबित होगा। गौरतलब है कि फिलहाल देश के अंदर नोटबंदी के कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जनता मोदी के इस फैसले का खुलकर समर्थन भी कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ जहां कांग्रेस समेत कई पार्टी विरोध में है तो कई अभिनेता और खिलाड़ी समेत कई लोग मोदी के इस फैसले का समर्थन कर रहें हैं। आपको बता दें ग्रेट खली के नाम से मशहूर दलीप सिंह राना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद कहा कि नोटबंदी देश के लिए अच्छी है।