अच्छी खबर : सरकार ने पुराने नोटों के चलन का समय बढ़ाया

अर्थन्यूज नेटवर्क

आज रात यानि शुक्रवार रात्रि १२ बजे से पुराने नोटों के चलन का अल्टीमेटम पूरा होने वाला ही था। लेकिन सरकार ने आम आदमी को राहत देते हुए 500 और 1000 के पुराने नोटों का इस्तेमाल को लेकर आम आदमी को राहत देते हुए अल्टीमेटम १४ नवम्बर तक कर दिया है। सरकार ने घोषणा की है कि सभी अस्पतालों, रेलवे टिकट, हवाई यात्रा, सरकारी बसों, पेट्रोल पंपो पर 14 नवंबर रात 12 बजे तक पुराने नोट मान्य होंगेे। इससे पहले पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि 11 नवंबर को रात 12 बजे तक इन जगहों पर 500 और 1000 के नोट स्वीकार किए जाएंगे, जिसका आज अल्टीमेटम खत्म हो रहा था। 500 और 1000 के नोटों को 8 नवंबर की मध्यरात्रि के बाद से बंद कर देने के बाद सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए 11 नवंबर तक इन नोटों का पब्लिक यूटिलिटी बिल्स में इस्तेमाल की छूट दी थी। अब 14 नवंबर 2016 तक इसका इस्तेमाल हो सकेगा। लोगों को हो रही असुविधा की वजह से सरकार ने नया फैसला लेते हुए इसकी सीमा 72 घंटे के लिए बढ़ा दी है। नोटबंदी के फैसले के बाद से लोग इन नोटों को बदलने के लिए बैंक के चक्कर काट रहे हैं।

टोल फ्री की सीमा बढ़ाई

शुक्रवार को ही नेशनल हाइवे पर आवाजाही सरल बनाए रखने के लिए टोल टैक्स पर छूट की सीमा 14 नवंबर तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की है। सरकार ने इस बारे में नया दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके तहत कोर्ट फीस के भुगतान को भी इसमें शामिल किया गया है। सड़क परिवहन मंत्रालय के टोल छूट में जारी किए जा रहे दिशा-निदेर्शों को देखते हुए राज्य और नैशनल हाइवे पर टोल छूट को इससे से हटा लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.598 seconds. Stats plugin by www.blog.ca