जालोर की महिलाओं को जयपुर में मुख्यमंत्री राजे ने किया सम्मानित

अर्थन्यूज नेटवर्क. जयपुर

जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंषन सेंटर शुक्रवार को आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ग्राम के समापन समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य स्तर से लेकर पंचायत समिति स्तर तक प्रगतिशील महिला पशुपालकों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
समारोह में जालोर जिले की श्रीमती धांपू देवी और श्रीमती नैन कंवर को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। इन्हें प्रत्येक को 25 हजार रूपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह पंचायत समिति स्तर पर श्रेष्ठ महिला पशुपालकों को भी सम्मानित किया गया। इनमें सायला पंचायत समिति से श्रीमती एवन कंवर, भीनमाल पंचायत समिति से श्रीमती कमला देवी, जसवन्तपुरा पंचायत समिति से धराई देवी, रानीवाड़ा पंचायत समिति से सपना देवी, सांचौर पंचायत समिति से झम्मू देवी, चितलवाना पंचायत समिति से सीमा कंवर, आहोर पंचायत समिति से जमना देवी, जालोर पंचायत समिति से नारायण कंवर को सम्मानित किया गया। इनको 10 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इन्हें भी किया गया सम्मानित

समारोह में जयपुर जिले की श्रीमती ऊर्मिला देवी शर्मा और गीता देवी को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। इन्हें प्रत्येक को 25 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह पंचायत समिति स्तर पर श्रेष्ठ महिला पशुपालकों को सम्मानित किया गया। इनमें गोविन्दगढ़ पंचायत समिति से गोठी देवी, आमेर पंचायत समिति से गीता देवी, बस्सी पंचायत समिति से रामप्यारी, दूदू पंचायत समिति से श्रीमती बिमला देवी, जालसू पंचायत समिति से सरजू देवी, सांगानेर पंचायत समिति से मनभर देवी, पावटा पंचायत समिति से कृष्णा देवी, शाहपुरा पंचायत समिति से संतोष देवी, विराटनगर पंचायत समिति से नाथी देवी, सांभरलेक पंचायत समिति से लाड़ा देवी, फागी पंचायत समिति से कमला देवी, जमवारामगढ़ पंचायत समिति से सीता देवी, चाकसू पंचायत समिति से सीमा देवी, झोटवाड़ा पंचायत समिति से हरफूली देवी, कोटपुतली पंचायत समिति से मुनेश यादव, को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 1.013 seconds. Stats plugin by www.blog.ca