ज्ञान परखने उमड़ी समाज की प्रतिभाएं
– भविष्य ज्ञान ज्याति, प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
‘बाधाएं कब बांध सकी हैं, आगे बढऩे वालों को विपदाएं कब रोक सकी हैं, पथ पर आगे बढऩे वालों’ युवाओं की हौसला अफजाई के लिए यह बात कही अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चौधरी ने। वे रविवार को शहर के राजाराम आंजणा समाज छात्रावास में आयोजित भविष्य ज्ञान ज्योति, प्रतिभा खोज परीक्षा के दौरान प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतिभा खोज परीक्षाओं के आयोजनों से ही विद्यार्थियों के प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के अवसरों में वृद्धि होती है। शिक्षाविद् रघुनाथराम चौधरी राखी ने बताया की विद्यार्थी जीवन में अनुशासन, कठोर मेहनत व मजबूत इच्छा शक्ति से ही सफलता अर्जित की जा सकती है। भारत विकास परिषद जालोर के जिलाध्यक्ष पदमाराम चौधरी ने कहा की सफलता का कोई शोर्टकट नहीं है। उन्होंने देश के महापुरुषों की जीवन पर जानकारी देते हुए कहा कि कठोर जीवन शैली को आत्मसात करने से ही जीवन में सफलता प्राप्त होती है। भविष्य ज्ञान ज्योति, प्रतिभा खोज परीक्षा जालोर के केन्द्राधीक्षक मुकेश चौधरी ने बताया की प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन समाज के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक उन्नयन के लिए पूर्णतय: प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर किया गया। जिसमें सीनियर वर्ग में 64 व जूनियर वर्ग में 128 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ब्लॉक प्रभारी प्रकाश चौधरी ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय लिखित परीक्षा के प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता छात्र-छात्राओं को ब्लॉक स्तरीय सम्मान समारोह में स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विजेता छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए भी चयनित किया जाएगा। जहां जिला स्तरीय सम्मान समारोह में भी पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा राज्य प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन के लिए कॅरियर सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा। परीक्षा के सफल आयोजन में प्रकाश चौधरी, भरत चौधरी किटनोद, विनोद चौधरी, अधिवक्ता ओमप्रकाश चौधरी, जुंजाराम, जुटाराम, रामाराम चौधरी, लच्छाराम, कनिष्ठ लेखाकार भरत चौधरी, छात्रावास वार्डन देवाराम नोसरा सहित समाज के कई लोगों ने सहयोग किया।