बारिश थमते ही फिर घटाया जवाई नदी में पानी
जालोर. बारिश का दौर थमते ही एक बार फिर जवाई बांध से नदी में पानी की निकासी घटाई गई है। शुक्रवार सुबह सात बजे बांध का गेज घटकर 61.05 होते ही नदी में छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा आधी कर दी गई। फिलहाल, गेट नम्बर दो से 737 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
गौरतलब है कि जवाई बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में अच्छी बारिश के बाद बुधवार शाम साढ़े आठ बजे गेट नम्बर दो को एक फीट से बढ़ाकर तीन फीट किया गया था। इससे 2841 क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी। बुधवार रात तीन बजे तक गेट को तीन फीट रखा गया। इसके बाद इसे आधा करके डेढ़ फीट कर दिया गया। गुरुवार को दिनभर गेट को डेढ़ फीट रखकर 1457 क्यूसेक पानी की निकासी जारी रखी गई। शुक्रवार सुबह सात बजे बांध का गेज 61.05 फीट रहने के साथ जल उपलब्धता 7273.5 एमसीएफटी हो गई। इसके साथ ही गेट को घटाकर 0.75 फीट कर दिया गया। गौरतलब है बुधवार शाम से पहले कई दिनों से आधा फीट गेट खोलकर 485 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था।