आहोर-जालोर में बूंदाबांदी, पाली में तेज बारिश
जालोर. जिले के जालोर व आहोर में शनिवार देर शाम बूंदाबूंदा हुई। वहीं पाली में तेज बारिश हुई। इसके अलावा फालना, रानी व मारवाड़ में बारिश के समाचार है। जानकारी के अनुसार पाली, फालना, रानी व मारवाड़ में शाम करीब साढ़े आठ बजे तेज हवा के बाद बारिश शुरू हुई। रात ग्यारह बजे तक पाली में बारिश जारी थी। बारिश से गलियों में पानी जमा हो गया। वहीं आहोर में देर शाम नौ बजे व जालोर में साढ़े नौ बजे धूलभरी आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई। वहीं जालोर के कुछ ग्रामीण अंचलों में भी बूंदाबांदी के समाचार है। इधर, बारिश के बाद किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं। फिलहाल, खेतों में मूंग, चवला, तिल व बाजरे की फसल की कटाई चल रही है। बारिश से फसल के खराबे की आशंका है। हालांकि अधिकांश हिस्से में अाधी फसल कट चुकी है, लेकिन अभी तक यह फसल खेतों में पड़ी है।