जवाई नदी में पानी की निकासी में कटौती, जानिए कितने गेट हैं खुले…
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
जवाई बांध कैचमेंट एरिया में बारिश का दौर थमने के बाद पानी की आवक कम होने एवं गेज कंट्रोल होते ही जवाई नदी में पानी की निकासी में कटौती की गई है। शनिवार शाम साढ़े आठ बजे ही दो गेट तीन-तीन फीट से घटाकर एक-एक फीट कर दिए गए। ऐसे में अब दो गेट को एक-एक फीट खुला रखकर 1894 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम एवं शनिवार सुबह जवाई बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश हुई थी। हालांकि सुबह तक बांध में पानी की आवक कम थी, लेकिन दोपहर के बाद बांध में पानी की आवक काफी बढ़ गई। इससे बांध का गेज बढ़कर 60.35 फीट हो गया। ऐसे में पानी की निकासी लगातार बढ़ाई जाती रही। शाम चार बजे तक तीन गेट दो-दो फीट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई। लेकिन शाम आठ बजे दो गेट को तीन-तीन फीट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई। इसके बाद साढ़े आठ बजे दोनों गेट एक-एक फीट खुले रखकर 1894 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई। फिलहाल, बांध का गेज 60.15 फीट है। वहीं बांध में जल उपलब्धता 7039 एमसीएफटी है।
तीन दिन से इतनी हो रही निकासी
24 अगस्त को एक गेट तीन इंच खोलकर 478 क्यूसेक
26 अगस्त को सुबह आठ बजे एक गेट एक फीट खोलकर 947 क्यूसेक
26 अगस्त को दोपहर दो बजे एक गेट दो फीट खोलकर 1861 क्यूसेक
26 अगस्त को शाम चार बजे तीन गेट दो-दो फीट खोलकर 5583 क्यूसेक
26 अगस्त को शाम आठ बजे दो गेट तीन-तीन फीट खोलकर 5482 क्यूसेक
26 अगस्त को शाम साढ़े आठ बजे दो गेट एक-एक फीट खोलकर 1894 क्यूसेक
अब यह रहेगी स्थिति
शनिवार को चार घंटे तक करीब साढ़े पांच हजार क्यूसेक के लिहाज से पानी की निकासी से रविवार को दिनभर नदी में पानी का अच्छा बहाव रहेगा। हालांकि अब पानी निकासी की मात्रा नहीं बढ़ाई जाती है तो भी दो दिन तक नदी में पानी का बहाव अच्छा रहेगा। इसके बाद बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश के कम-ज्यादा होने पर नदी में पानी की निकासी व बहाव निर्भर करेगा।
यह खबरें भी पढि़ए…
- अब जवाई बांध का एक गेट बंद किया, लेकिन पानी की निकासी इतनी ही…
- जवाई नदी फिर रहेगी उफान पर, आप भी हो जाए सावधान…
- जवाई बांध का गेज 60 फीट पार, फिर बढ़ाया जवाई नदी में पानी
- इसलिए जवाई के पानी को तरसती है जालोर की जनता, जानिए वजह…
- खुशखबर… अब इतने दिन तक चलेगी जवाई नदी, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश
- किसान आन्दोलन के समर्थन में निकली मोटरसाइकल रैली, उगला रोष
- किसान धरने के ग्यारहवें दिन पहुंचे कलेक्टर, कलेक्टर हाय-हाय के लगे नारे, विफल रही वार्ता