जवाई नदी में फिर लौटी रौनक, इतना पहुंचा पानी कि उमडऩे लगी भीड़
आहोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
जवाई बांध से तीन दिन पहले पानी की निकासी फिर से शुरू करने के बाद शनिवार को जवाई नदी में रौनक लौट आई है। वजह है कि नदी में अच्छा खासे पानी का बहाव शुरू होना। इसके साथ ही जवाई नदी में पानी देखने के लिए शनिवार को दिनभर नदी में लोगों का तांता लगा रहा। वहीं शनिवार को बांध का गेज 60.95 फीट रहा।
गौरतलब है कि गत 3 सितम्बर को जवाई बांध के सभी गेट बंद करके पानी की निकासी पूर्ण रूप से बंद की गई थी। इसके बाद 7 सितम्बर को जवाई बांध का गेज 60.90 फीट होने पर एक गेट तीन इंच तक खोलकर 248 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई। हालांकि शुरुआती दो दिन तक नदी में इस पानी की निकासी का कोई असर नजर नहीं आया, लेकिन शनिवार दोपहर को अचानक से नदी में पानी की आवक बढ़ गई। इससे आहोर के निकट छीपरवाड़ा रपट पर करीब आधा फीट तक पानी का बहाव रहा। वहीं शनिवार को डायवर्सन की ओर से भी करीब एक फीट तक पानी का बहाव रहा।
अब यह है स्थिति
वर्तमान में सेई बांध से पानी की आवक जारी रहने के कारण जवाई बांध में 500 क्यूसेक पानी की आवक जारी है। वहीं बांध का गेज शनिवार को 60.95 फीट हो गया। जबकि जल उपलब्धता 7247 एमसीएफटी हो गई है। सनद रहे कि बांध का कुल गेज 61.25 फीट है।
- जिला कलेक्टर के खिलाफ एकजुट हुए जिलेभर के कर्मचारी, अब सोमवार को रहेंगे सामूहिक अवकाश पर
- फिर बनाया ओम बन्ना का मंदिर, विधायक शंकरसिंह व कांग्रेस नेता ऊमसिंह पर मुकदमा, दोनों पक्षों में समझौता
- जेसीबी से पूरी तरह तोड़ा ओम बन्ना का मंदिर, श्रद्धालुओं ने जताया विरोध तो भगा ले गए जेसीबी
- जालोर जिले के इस एसडीएम पर 45 हजार की रिश्वत का आरोप, लोकायुक्त में पहुंची शिकायत…
- Breaking news : ऐसा क्या हो गया कि जालोर कलेक्टर के खिलाफ हो गए सारे कर्मचारी, अब रहेंगे सामूहिक अवकाश पर